चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ फाइनल्स में पहुंची भारत, किंग कोहली ने जड़े 84 रन, पूरे देश में जीत का जश्न

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बना ली है. मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और 10 विकेट खो कर 264 रन बनाई वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर देश के नाम जीत दर्ज कर ली है आपको बता दें कि शमी, वरुण और जडेजा की गेंदबाजी और किंग कोहली के शानदार पारी से इंडिया ने जीत हासिल की है. वही यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. कंगारूr टीम कप्तान स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से 49.3 ओवर में 264 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली.
भारत के लिए कोहली ने 84, श्रेयस अय्यर 45, केएल राहुल ने नाबाद 42, हार्दिक पंड्या ने 28 और रोहित शर्मा ने 28, शुभमन गिल ने 8 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 2 रन बनाए। नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए। बेन ड्वार्शिस और कूपर कोनोली ने 1-1 विकेट लिए।भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है यानी टीम में 4 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज हैं। वहीं भारत के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच के लिए कंगारू टीम ने दो बदलाव किए। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली को जबकि जॉनसन की जगह तनवीर संघा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया।