छत्तीसगढ़रायपुर

बर्खास्त बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के मुद्दे ने ट्वीटर में किया ट्रेंड, धरना स्थल पर पिछले कई महीनों से डटे हुए

रायपुर- नया रायपुर के तूता धरना स्थल में बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों को प्रदर्शन पर बैठे 3 महीने से भी ज्यादा समय बीत चुके है और वे सभी अपने नौकरी के समायोजन को लेकर अलग अलग जिलों में जाकर कर रैली के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचने का प्रयास कर रहे है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है अब ऐसे में इन 3 हजार शिक्षकों का कहना है कि 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ, जहां उन्होंने करोड़ों की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। हालांकि, इस दौरान एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दा जो मीडिया और जनमानस का केंद्र बना, वह था बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का आंदोलन।

Oplus_131072

आपको बता दें कि इन सहायक शिक्षकों को डेढ़ वर्ष की सेवा के पश्चात बर्खास्त कर दिया गया था, जिससे वे पिछले कई महीनों से अपनी सेवा बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले, इन शिक्षकों ने बिलासपुर में अपनी सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

कल प्रधानमंत्री जी के आगमन के समय, सोशल मीडिया पर यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया। ट्विटर पर “ModiJi Support CGBEd” के नाम से यह मुद्दा ट्रेंड करता रहा, जो शाम 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक शीर्ष रुझानों में शामिल रहा। इस सोशल मीडिया अभियान ने पूरे देश का ध्यान इस महत्वपूर्ण समस्या की ओर आकर्षित किया।

बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षको ने इस ट्रेंड और मीडिया कवरेज को अपनी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि उनकी सेवा सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और उन्हें उनके हक का न्याय मिले। उन्हें आशा है कि उनकी पीड़ा आदरणीय प्रधानमंत्री जी तक पहुंची होगी क्योंकि नरेंद्र मोदी जी जनहित के फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। यदि यह मुद्दा उन तक पहुंचा है, तो हमें विश्वास है कि हमारा जल्द ही समायोजन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button