
छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंक राम वर्मा रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल पहुंचे और हथबन्ध-खिलोरा निवासी किसान खोरबहरा प्रसाद जायसवाल से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री वर्मा ने मरीज के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

साथ ही चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन से उपचार संबंधी जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि मरीज को किसी प्रकार की कोई कमी न हो। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन, चिकित्सक दल और नर्सिंग स्टाफ पूरी तत्परता से खोरबहरा प्रसाद को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।खोरबहरा प्रसाद जायसवाल की स्थिति में अब सुधार हो रहा है, और मंत्री वर्मा ने उनके परिवारजनों से भी मुलाकात कर उन्हें कहा कि सरकार आम जनमानस के दुख-दर्द में साथ है, और किसानों की भलाई के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है।
