छत्तीसगढ़
नक्सली मुठभेड़: सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली पुलिस टीम को मिली सफलता, एक महिला माओवादी ढेर हथियार भी बरामद अभी भी फायरिंग जारी

कांकेर: जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के कोटरी नदी पार के गांव आमाटोला व कलपर के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थित की सूचना मिलने पर सर्चिंग अभियान पर DRG एवं बीएसएफ की संयुक्त पुलिस की टीम रवाना हुई थी सर्चिंग के दौरान शुक्रवार सुबह ग्राम आमाटोला-कलपर के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

और इस मुठभेड़ मे 1महिला माओवादी के शव हथियार सहित बरामद किया गया है, रुक रुक कर फायरिंग अब भी जारी है। सर्च अभियान जारी है विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी। कांकेर एसपी ने की पुष्टि की है।
