छत्तीसगढ़बिलासपुरराजनांदगांवरायपुर

Crime News: राजधानी में एक और हत्या कार से युवक को धकेला संदिग्ध पुलिस के हिरासत में, पूछताछ जारी

राजधानी रायपुर में 2 दिन के अंदर एक और हत्या का मामला सामने आया है। शहर के कबीर नगर रोड बाल्मिकी नगर रोड के पास एक व्यक्ति को चलते कार से धकेल दिया गया और बाकी कार सवार मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तस्दीकी कर जमीन पर गिरे व्यक्ति को एम्स अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने शुरुआती जांच में ही मृत घोषित कर दिया है।

आपको बता दें कि लगभग शाम 6:30 बजे बाल्मिकी नगर कबीर नगर रोड के पास एक व्यक्ति जिसका मंदीप सिंह जिसकी हाथ के कलाई में गोदना के आधार पर पहचान की गई उसे एक सफेद रंग की क्रेटा कार क्रमांक CG 04 PY 1388 से धकेला गया है। और इसकी सूचना प्राप्त मिलने पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को AllMS रवाना किया। जिसे चिकित्सक के जांच पर मृत घोषित किया गया।

पुलिस द्वारा प्रकरण में संदिग्ध कार एवं उसमें लोगो का पता- तलाश किया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ किया जा रहा है।

प्राथमिक पूछताछ में कार में सवार आरोपियो/संदिग्धों ने कहा

साधना अग्रवाल उर्फ भूरी, संतोष मिश्रा हीरापुर, थाना कबीरनगर के रहने वाले जो अपने घर के पास मिले और क्रेटा कार जो संतोष मिश्रा का है। उसमें निकले संदिग्धों ने बताया कि मृतक ड्रग्स नशा करता था। जो भूरी उर्फ साधना एवं संतोष के साथ नशा कर रहा था। कि इंजेक्शन के माध्यम से मृतक मंदीप नस (veins) में नशीला पदार्थ को इंजेक्ट कर रहा था । अचानक तबीयत बिगड़ने पर मंदीप को कार से नीचे धकेले और भाग गये । मृतक को AIIMS में रखा गया है, आरोपी एवं वाहन पुलिस क़ब्ज़े में है, पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button