छत्तीसगढ़रायपुर

महात्मा गांधी की एआई जनरेटेड वीडियो बना फैलाई जा रही नफरत, कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर NSUI नेता पहुंचे थाने दर्ज कराई शिकायत

आरायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है जिसके चलते राजधानी में nsui आक्रोश में नजर आ रही है जहां उनका कहना है कि अपमानजनक और नफरत फैलाने वाली पोस्टों का विरोध एनएसयूआई लगातार करते आ रही है साथ ही जिला महासचिव रजत ठाकुर ने सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

शिकायत में उल्लेख किया कि “Ra_Bies” नामक ट्विटर हैंडल से लगातार गांधी जी के खिलाफ अपमानजनक, भ्रामक और वैमनस्य फैलाने वाली पोस्ट की जा रही हैं। यह कृत्य केवल गांधी जी के सम्मान का अपमान नहीं बल्कि समाज में सांप्रदायिक तनाव व नफरत फैलाने का प्रयास है।उन्होंने मांग की कि संबंधित ट्विटर हैंडल के खिलाफ आईटी एक्ट, भारतीय दंड संहिता की धारा 153A, 295A, 500, 505(2) के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाए तथा दोषी व्यक्ति की पहचान कर अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

यह भी बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी साइबर सेल को भी दी है, ताकि डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जा सके।”महात्मा गांधी न केवल हमारे राष्ट्रपिता हैं, बल्कि वे वैश्विक शांति, अहिंसा और सद्भावना के प्रतीक हैं। उनके खिलाफ इस प्रकार की घृणास्पद पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button