छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर नगरवासी कावड़ यात्रा में होंगे शामिल विधायक मूणत ने की अपील कहा सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था के केंद्र है भगवान शिव

रायपुर रविवार सुबह पश्चिम क्षेत्र से इस वर्ष भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें पश्चिम विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व वाले जिला भाजपा कार्यालय में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया था, जहां आगामी 3 अगस्त को होने वाली कावड़ यात्रा के संबंध में सभी सहयोगियों और कार्यकर्ताओं को बताया गया था। कावड़ यात्रा के आयोजन रामपुर पश्चिम में इस संदर्भ में यह बैठक आयोजित की गई है।

रायपुर के सभी जिला एवं मंडल मंडल की ओर से कावड़ यात्रा की जिम्मेदारी सौपी गई है, जिसका आयोजन राजधानी में हमेशा के लिए किया जाता है, जिसमें आसपास के भव्य आयोजन भी शामिल हैं, और आप सभी का श्रम और सहयोग संभव है। बाबा महाकाल की सवारी में डमरू और ढोल बजाने वाली टीम, उत्तर प्रदेश से ही युवाओं द्वारा मां काली की जीवंत खूंटी का प्रदर्शन, विपक्ष के बली कट्टपा की वेशभूषा में संबलपुरी बाजे में कलाकार नृत्य करने वाले कलाकारों की टीम, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध नृत्य कलाकार जैसे जवीन नृत्य, पंथी नृत्य और शास्त्रीय नाच के कलाकार वाले कलाकार का दल, भगवान भोलेनाथ की चलती हुई हुंडी और प्रदेश के ढोल धूमल पार्टी अपने सैनिकों के साथ जो कावड़ यात्रा करेगी उसका मुख्य आकर्षण होगा।

प्रातः बाबा हटकेश्वरनाथ को पवित्र कावड़ यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा-सलामती कर भगवान शिव से प्रार्थना की कि रायपुर शहर के नागरिक हमेशा उनका आशीर्वाद लेते रहें। *रायपुर के सनातनी समाज से कावड़ यात्रा में शामिल होकर भव्यता प्रदान करें और धर्म लाभ लेने की अपील करें*

रायपुर पश्चिम के नेता राजेश मूणत ने बाबा हटकेश्वर नाथ में जलाभिषेक करते हुए जा रही मंत्रणा यात्रा के संदर्भ में रायपुर में निवासरत सभी सनातन बंधुओं से सार्वजनिक अपील करते हुए कहा कि ”यह यात्रा सामाजिक समरसता, शिवभक्ति और नगर की संस्कृति का उत्सव है। सभी प्रमुख नेता शामिल हुए:- राजेश मूणत* उनके आगे कहा की कावड़ यात्रा का आयोजन विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल है, जिसमें पूरे रायपुर शहर के सभी सनातनी बंधाव सदर शामिल हैं, ऐसे में आप सभी की महती जिम्मेदारी है कि आप सभी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं और सभी सनातनी धार्मिक बंधुओं की कावड़ यात्रा का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें कावड़ सहित सभी सनातनी बंधु बांधव सदर शामिल हैं।

कावड़ यात्रा में अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल , रायपुर जिले के सभी 7 विधानसभाओं के विधायक एवं अन्य सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओ सहित सामाजिक संस्थाओं और सनातन धर्म के प्रमुख साधु संतो महात्माओं की सम्मानित उपस्थिति रहेगी ऐसे में कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखना एवं सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय रखना हम सभी की जिम्मेदारी है मैं इस मंच और मीडिया के माध्यम से राजधानी रायपुर सहित आसपास के सभी शिवभक्तों सनातन धर्म प्रेमियों को कावड़ यात्रा में सम्मिलित होकर कावड़ यात्रा में धर्म लाभ लेने निमंत्रित करता हूं ।मंचन संचालन कर रहे कार्यक्रम प्रभारी ओंकार बैस ने आगे की जानकारी देते हुए बताया की झांकियों और बाजे गाजे डीजे के साथ ही निकाली जा रही कावड़ यात्रा का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे गुढ़यारी स्थित हनुमान मंदिर से किया जाएगा जहां से यात्रा प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग गुढ़यारी से होते हुए पड़ाव, शुक्रवारी बाजार , खाल बाड़ा , रामनगर से ओवर ब्रिज तेलघानी नाका से अग्रसेन चौक मार्ग होते हुए अमापारा , लाखेनगर , अश्वनी नगर मुख्य मार्ग से बाबा हाटकेश्वर नाथ मंदिर पहुंच कर भक्तगण जल अर्पण करेंगे जहां अलग अलग स्थान पर पुश्पवर्षा , आतिशबाजी और भंडारे की भी व्यवस्था की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button