
रायपुर। नगर निगम की बैठक का आयोजन किया जिसमें कई निर्माण कार्यों के प्रस्ताव रखे गए बैठक में तेलीबांधा में विशाल टेक्नीकल टॉवर बनाए जाने को हरी झंडी दी गई। ये 9 मंजिला टॉवर तेलीबांधा थाने के सामने कृष्ण कुंज के बाजू बनेगा। कुछ और भी बड़े निर्णय हुए। गॉस मेमोरियल एवं नवीन बाजार के पीछे जो जमीनें खाली कराई गई हैं नगर निगम उनमें भी कामर्शियल प्रोजेक्ट लाने जा रहा है।
जयस्तंभ चौक के पास स्थित शहीद स्मारक को नया स्वरूप देकर वहां से आय बढ़ाने के रास्ते तलाशे जाएंगे। पुलिस लाइन के बाजू स्थित नरैया तालाब के पास महिला शांति गृह का निर्माण किया जाएगा। महादेव घाट का कायाकल्प होगा। दलदलसिवनी में दिव्यांग पार्क बनाया जाएगा। बूढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक से पचपेड़ी नाका तक गौरव पथ का निर्माण होगा। मेयर इन कौंसिल की बैठक महापौर चौबे की अध्यक्षता में हुई।
एमआईसी की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में महापौर ने बताया कि तेलीबांधा में बनाए जाने वाले टेक्नीकल टॉवर में नीचे दो फ्लोर पर अंडरग्राउंड पार्किंग के साथ ऊपर 9 फ्लोर बनेंगे। इस तरह यह 11 फ्लोर वाला कामर्शियल कॉम्पलेक्स होगा। पहले व दूसरे फ्लोर में ऑडिटोरियम व बेंकेट्स होगा। तीसरे फ्लोर में रूफटॉप रेस्टॉरेंट होगा। चौथे व पांचवे फ्लोर में कॉर्पोरेट दफ्तर, छठवें फ्लोर में क्लब हाउस सातवें एवं आठवें फ्लोर में हॉटल तथा 9 वें फ्लोर में छत होगी।
शहीद स्मारक भवन की बदलेगी सूरत
शहीद स्मारक भवन शहर की एक महत्वपूर्ण धरोहर है। इस भवन का संपूर्ण उपयोग नहीं हो पाने से संचालन में अधिक राशि व्यय हो रही है और आय कम है। शहीद स्मारक भवन का वांछनीय उपयोग सुनिश्चित करने तथा इससे निर्धारित आय निर्मित करने हेतु इसे RFP आमंत्रित कर हेतु दिया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु चयनित एजेंसी द्वारा शहीद स्मारक भवन की छत, पार्किंग परिसर तथा खुले स्थानों पर अस्थायी संरचना निर्मित कर Restaurants के रूप में उपयोग, पार्किंग क्षेत्र में पार्किंग शुल्क लेने का प्रावधान तथा खुले स्थानों पर अन्य कार्यक्रम कराने हेतु वेंडर को दिया जाना प्रस्तावित है। यह RFP 10 वर्षों के लिए आमंत्रित की जा रही है। इसमें कोई भी फर्म जिसे इस प्रकार के कार्य करने का पूर्व अनुभव हो भाग ले सकती है।
महादेव घाट की सुंदरता में लगेंगे चारचांद
महादेव घाट खारून नदी के किनारे स्थित एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है। यह घाट भगवान शिव को समर्पित प्रसिद्ध हट्टकेश्वर महादेव मंदिर के कारण पूज्यनीय है। वर्ष भर यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना लगे रहता है। यह घाट केवल पूजा-पाठ एवं धार्मिक आस्था का केन्द्र ही नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक और सांस्कृतिक आकर्षण का केन्द्र भी है। नगर निगम व्दारा महादेवघाट के पुनर्विकास हेतु 20 करोड़ की राशि प्रस्तावित की गई है।
प्रस्तावित कार्यों में मुख्य रूप से भव्य प्रवेश व्दार, आकर्षक लैण्ड स्कैपिंग, ग्रास पेवर, यज्ञशाला, शैडयुक्त गलियारा (कॉरिडोर), पाथ वे इत्यादि का विकास कार्य किया जायेगा। इसके अलावा व्यवस्थित रूप से वैण्डर शॉप की स्थापना की जायेगी, ताकि घाट क्षेत्र में अनियंत्रित व्यवसाय पर रोक लगायी जा सके। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिये सौर ऊर्जा से संचालित लाईट पोल, एल.ई.डी. बोलार्ड्स एवं डेकोरेटिव लाईट्स लगाये जायेंगे, जिससे घाट क्षेत्र दिन और रात दोनों समय सुरक्षित और सुन्दर बना रहे। इस पुनर्विकास योजना का उद्देश्य महादेवघाट को रायपुर का एक आदर्श धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करना है।
पचपेड़ीनाका से सीएसईबी चौक तक गौरव पथसी.एस.ई.बी. बूढ़ापारा चौक से पचपेड़ी नाका तक सड़क चौड़ीकरण कर गौरव पथ निर्माण प्रस्तावित है। इस सड़क की लंबाई 2.3 किलीमोटर होगी। प्रस्तावित सड़क मिक्स यूज ट्रैफिक के अंतर्गत विभाजित है। इसमें लो राइज मकान, हाई राइज व्यवसायिक परिसर, शैक्षिणिक संस्थान, हॉस्पिटल, प्रशासनिक कार्यालय, कब्रिस्तान एवं धर्मिक संरचनाएं स्थित हैं। अनाधिकृत वेडिंग क्षेत्र, अव्यवस्थित ट्रैफिक सिस्टम, शौचालय की कमी एवं पार्किंग जैसी समस्याएँ इस सड़क की मुख्य चुनौतियाँ हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण एवं फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बोलार्ड एवं रैंप का निर्माण होगा। पब्लिक टॉयलेट का निर्माण होगा।
दिव्यांग पार्क बनाने को लेकर चर्चा
छत्तीसगढ़ राज्य में 27 अलग-अलग कैटेगिरी में लगभग 7 लाख से अधिक दिव्यांगजन हैं जिन्हे विशेष सुविधा, चिकित्सीय सहायता एवं एक केन्द्रीयकृत स्थल की आवश्यकता है। इस हेतु केन्द्र शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा दलदलसिवनी में दिव्यांग पार्क निर्माण हेतु 9 करोड़ 95 लाख 76 हजार 285 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस दिव्यांग पार्क में दिव्यांगजनों को विशेष चिकित्सीय सहायता एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। पार्क में दिव्यांगजनों के ठहरने के लिये डारमेट्री समेत अन्य रूम एवं शौचालय का निर्माण किया जाएगा। नरैया तालाब के समीप स्थित रिक्त भूमि में महिला शांति गृह का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इस परियोजना के अंतर्गत एक ऐसी संरचना का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है जिसका उद्देश्य महिलाओं को अस्थायी आश्रय देना, परामर्श सेवाएं प्रदान कराना होगा। यह गृह उन महिलाओं के लिए उपयोगी होगा जो घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना या किसी भी प्रकार की समस्या में हैं और जिन्हे तत्काल सहायता की आवश्यकता है। इस परियोजना के लिए नरैया तालाब के समीप स्थित भूमि का चयन विभाग द्वारा किया गया है। इस योजना हेतु राशि रू. 4 करोड़ 99 लाख 25 हजार रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है।
नवीन मार्केट की बदलेगी तस्वीर
रायपुर शहर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र जयस्तंभ चौक एवं शारदा चौक के समीप स्थित नवीन मार्केट एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक परिसर है। नवीन मार्केट भवन का निर्माण कार्य सन् 1973 में किया गया था। समय के साथ इस परिसर को एक बहुउद्देशीय एवं आधुनिक वाणिज्यिक परिसर के रूप में विकसित किये जाने की आवश्यकता है। परिसर का कुल क्षेत्रफल 4.62 एकड़ है। नवीन मार्केट भवन के पीछे की रिक्त भूमि तथा पुराने स्कूल को शामिल करते हुए नई परियोजना तैयार की जाएगी। नवीन मार्केट के विकास से आसपास में स्थित महत्वपूर्ण स्थल जैसे तात्यापारा, कंकालीपारा, आजाद चौक, सदर बाजार, मालवीय रोड जैसे 4.52 वर्ग कि.मी. का क्षेत्रफल नये बहुउद्देशीय व्यापारिक परिसर से उन्नत होगा।