
रायपुर, सनातन न्यूज (7 अगस्त)। पंजाब एंड सिंध बैंक के MD और CEO स्वरूप कुमार साहा रायपुर पहुंचे और खुद ग्राहकों से बात की। एक निजी होटल में आयोजित कस्टमर मीट प्रोग्राम में उन्होंने ग्राहकों से सीधा संवाद किया। उन्होंने ग्राहकों की बैंकिंग आवश्यकताओं, सुझावों और अपेक्षाओं को समझा। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है और उनकी प्रतिक्रिया के आधार पर सेवाओं में सुधार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि रायपुर जैसे उभरते शहरी केंद्रों में बैंक अपनी उपस्थिति को और बनाने हेतु कार्य कर रहा है, ताकि क्षेत्रीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को गति दी जा सके।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैंक की ओर से शुरू की गई नई पहलों जैसे डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं, नवीन उत्पाद योजनाएं, एमएसएमई क्षेत्र को दिए जा रहे वित्तीय सहयोग तथा समावेशी बैंकिंग प्रयासों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। इस संवाद के माध्यम से बैंक ने ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने और उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले साहा ने बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग की जिसमें उन्होंने बैंक के बर्तमान और भविष्य के रणनीतिक दृष्टिकोण पर चर्चा की। कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि बैंकिंग को केवल सेवा नहीं, बल्कि एक अनुभव बनाने की दिशा में सभी को योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर बैंक के वित्तीय सलाहकार स्वरूप दास गुप्ता, महाप्रबंधक राजेन्द्र कुमार रैगर, रीजनल मैनेजर तारा चंद मीणा भी मौजूद रहे।