
राजधानी रायपुर के महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है। मंगलवार देर रात विसर्जन के समय क्रेन का पट्टा टूटने से गणेश प्रतिमा ज़मीन पर गिरकर खंडित हो गई, जिसके बाद स्थानीय गणेश समिति के युवकों ने आक्रोश में आकर क्रेन चालक की जमकर पिटाई कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार
युवकों ने क्रेन चालक को लात-घूंसे और डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान गुस्साए लोगों ने क्रेन में भी जमकर तोड़-फोड़ की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल क्रेन चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
