छत्तीसगढ़बिलासपुरराजनांदगांवरायपुर

स्वच्छता ही सेवा 2025 “स्वच्छोत्सव” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन, 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा

रायपुर।21 सितम्बर 2025भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2025 अभियान को “स्वच्छोत्सव” के रूप में पूरे देशभर में भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

इसी श्रृंखला में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, कार्यालयों, कार्यस्थलों, कालोनियों एवं ट्रेनों में प्रतिदिन निर्धारित थीम के अनुसार जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।अभियान के तहत आज दिनांक 21 सितम्बर 2025 को मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों, कार्यालय परिसरों आदि में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान रायपुर मंडल के दुर्ग स्टेशन परिसर, सब- डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल बीएमआई, भिलाई रेलवे कॉलोनी, डीजल लोको शेड रायपुर, मरोदा यार्ड, एक्सचेंज यार्ड भिलाई, बी.एम.वाई कॉलोनी चरोदा,अन्य कार्य स्थलों अनेक पौधे रोपित किए गए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे कर्मचारी ने सक्रिय भागीदारी की। इस पहल का उद्देश्य न केवल हरित वातावरण को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति सम्मान एवं उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करना है। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मंडल द्वारा किया गया एक सराहनीय प्रयास है।

रायपुर मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। साथ ही स्टेशनों की सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाया गया है, जिससे यात्रियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और आनंददायक यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल, स्वच्छ भारत मिशन की भावना को साकार करते हुए स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जन-आंदोलन के रूप में स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के छटवें दिन कल दिनांक 22 सितम्बर 2025 को वेस्ट रिसाइकल एवं पर्यावरण अनुकूलन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button