लोरमी विस के गांवों में जनचौपाल का आयोजन लोगों की समस्याओं का निराकरण, डिप्टी सीएम साव ने सात गांवों में विकास कार्यों की घोषणा की

लोरमी। उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक अरुण साव ने आज लगातार दूसरे दिन क्षेत्र के गांव ढोलगी, परसवारा, नवाडीह, रहंगी, भारतपुर, चेचानडीह एवं मोहबंधा में जनचौपाल लगाकर परिवारजनों से सार्थक संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीर सुना और मौके पर अधिकतर समस्याओं का समाधान किया। शेष आवेदनों के लिए निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं सातों गांव में विकास कार्यों के लिए 94 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की।

उप मुख्यमंत्री साव ने नवरात्रि के तीसरे दिन विभिन्न गांवों में माता दुर्गा जी की पूजा-अर्चना कर जगत जननी मां दुर्गा से लोरमी विधानसभा के मेरे परिवारजनों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। साव ने गांवों में ग्रामीणों को सरकार के 20 महीने में किए गए विकास कार्यों का हिसाब दिया। वहीं आगामी समय में भी अनवरत विकास कार्य तेज गति से करने का वादा किया। साव ने ग्रामीणों की बताया कि, तुलसाघाट से लपटी तक 2.63 करोड़ कार्य पूर्ण किया, परसवाड़ा से नारायणपुर तक दो करोड़ 5 लाख रुपए सड़क प्रगतिरत है। और परसवाड़ा, गुनापुर से लपटी से तक 11.39 करोड़ रुपए के सड़क की स्वीकृति हुई है। इस तरह तीनों सड़क 16 करोड़ रुपए सड़क के लिए दिया है। और सातों गांवों में करोड़ों का सड़क बना है।

डिप्टी डीएम अरुण ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, आदिवासी समाज के बेटा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के एक-एक गारंटी को पूरा कर रहे हैं। गांवों में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण चल रहा है। जबकि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में योजना को बंद कर दिया था। प्रदेश की मतों बहनों को हर महीने एक हजार रुपए खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है। अभी तक खाते में 20 किस्त जारी की जा चुकी है। वहीं किसानों को दो साल का पुराना बोनस का दिया और देश में सबसे अधिक 3100 रुपए में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जा रही है।
*विकास कार्यों की घोषणा*
1.ढोलगी में गौरा-गौरी चौरा में शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए एवं आश्रित गांव गुनापुर में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 4 लाख रुपए की घोषणा की।
2.परसवारा में सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख, स्कूल में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 4 लाख एवं दुर्गा मंच निर्माण के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की।
3.नवाडीह में प्राथमिक शाला लपटी में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, नवाडीह में सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए और गौरी-गौरा मंच बनाने 5 लाख रुपए की घोषणा की।
4. लोरमी विधानसभा के ग्राम पंचायत रहंगी मे रामायण मंच शेड निर्माण के लिए 7 लाख रुपए, समुदायिक भवन के लिए भी 7 लाख रुपए की घोषणा की। और लाखासार गांव के लिए दो सीसी रोड के लिए 10 लाख रुपए घोषणा की।
5.ग्राम भारतपुर में गांव में गणेश मंच निर्माण तीन लाख रुपए और नवधा रामायण मंच के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा की।
6.चेचानडीह गांव में मां महामाया मंदिर के पास सामुदायिक भवन के लिए सात लाख रुपए घोषणा की।7.ग्राम मोहबंधा में सीसी रोड के लिए 7 लाख रुपए की घोषणा की।
