
राजधानी के भनपुरी इलाके में भीषण आग लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार इंक (स्याही) के गोदाम में यह आग लगी है। आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है लेकिन रिहायशी इलाका होने से लोगों ने अफरा तफरी का माहौल बन गया है । गोदाम में प्रिंटिंग इंक बड़ी मात्रा में होने से आग बेकाबू हो गई।

गोदाम के मालिक का रो रो कर बुरा हाल है। लाखों के समान जलकर खाक हो गए बता दें कि आग लगने की सूचना दमकल विभाग को और पुलिस को देने के घंटों बाद तक ना ही पुलिस पहुंची थी और ना ही दमकल की गाड़िया दोपहर को यह आग लगी थी फिरहाल पुलिस और दमकल मौके पर मौजूद है और काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
