
रायपुर 09.10.25। *ए.आई. टूल्स के माध्यम से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की छात्राओं का आपत्तिजनक एवं झूठी छवियाँ तैयार करने वाला आरोपी छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि आरोपी ने कुल 36 लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाई थी प्रबंधन की इसकी जानकारी मिलते ही उसने पुलिस को सूचना दी जिसके आधार पर रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
विवरण – प्रार्थी डॉ. श्रीनिवास के.जी. कुलसचिव (प्रभारी) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नवा रायपुर ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि संस्थान के छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली द्वारा एआई आधारित इमेज जनरेशन एवं एडिटिंग टूल्स का उपयोग कर कुछ छात्राओं की आपत्तिजनक एवं झूठी छवियाँ तैयार किया गया है।
इस घटना से संबंधित छात्राओं एवं उनके परिजनो को सामाजिक-मानसिक क्षति पहुंची है तथा संस्थान की प्रतिष्ठा को भी अपूर्णित क्षति हुई, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 164/25 धारा 352 बी.एन.एस., 66(घ), 66(ड़) आई टी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण के संबंध में प्रार्थी सहित पीडितों से विस्तृत पूछताछ कर प्रकरण में आरोपी सैय्यद रहीम अदनान अली को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी सैय्यद रहीम अदनान अली को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।
नाम आरोपी – सैय्यद रहीम अदनान अली पिता अजहर अली 21 वर्ष निवासी तिवारी चाल, जरहाभाठा जिला बिलासपुर। हाल पता – बालक छात्रावास डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नवा रायपुर।*