
रायपुर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से बात चित की जिसमें बस्तर में आए बाढ़ को लेकर कहा बीते दिनों के भारी बारिश से बाढ़ के हालत जो कहर बन कर लोगों पर टूटा है। 100 सालों में ये देखने को मिला है।ये बाढ़ वहां को जनता के लिए त्रासदी बनी है। सड़क पुलिया सब तबाह हो गए, खेती बड़ी भी बर्बाद हो गई। वहां के लोगों के लिए खाने पीने की, अस्पताल की सुविधा नहीं है। लेकिन कोई पूछपरख करने वाला नहीं है, शासन द्वारा खाना पूर्ति की जा रही।

साथ ही कहा कि जिम्मेदार लोग फोटो सेशन कर के आ गए।स्वास्थ्य सुविधा नहीं, फोन करने के बाद भी अधिकारियों के तरफ से कोई कार्य नहीं किया जा रहा खाने के लिए सुविधाएं नहीं,पीने तक को पानी नहीं है। इस त्रासदी से समझ आया कि कोई सुविधाएं नहीं दिए जा रहा है। दीपक बैज ने कहा कि 24 घंटे राहत दल एक्टिव होना चाहिए लेकिन बाढ़ आने के बाद भी 5 दिनों तक कोई सुविधा नहीं, उनका कहना है कि दिन में बाढ़ आई जिससे उन रहवासियों ने खुद भाग कर अपनी जान बचाई, रात होती तो हालत बदतर होती।

स्कूली बच्चों की स्थिति भी बदतर, किसानों के फसल चौपट हुए। इतनी दुर्दशा के बाद भी शासन और प्रशासन की कोई सुविधा नहीं राहत के लिए प्रत्येक परिवार को 10–10 लाख रु राशि देने की बात कही है। वहां दिए जा रहे सूखे राशन के बारे में बताया कि उसमें नामक का एक पैकेट तक नहीं 10 रु. वाले समान दिए गए है।
