B.ED सहायक शिक्षक पहुंचे मंत्री जी के बंगले, सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर करनी थी बात, लेकिन पुलिस ने खींच कर बस में डाला

रायपुर। राजधानी मे एक बार फिर सहायक शिक्षक अधिक संख्या में मंत्री ओपी चौधरी के शासकीय बंगले पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. अधिक संख्या में महिला शिक्षक शनिवार सुबह होते ही सड़कों पर उतर आई. जहां महिला शिक्षक सुशासन की सरकार से समायोजन की मांग करते हुए नजर आई।

नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए सहायक शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार कब विचार करेगी. नाराज शिक्षकों का कहना था कि दी गई नौकरी को बचाने के लिए सरकार से गुहार लगा रही हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शिक्षकों का कहना था कि अगर सरकार उनका समायोजन कर देती है तो वो अपना आंदोलन खत्म कर देंगे.

बीएड सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन:
बीएड सहायक शिक्षक लगातार अपने समायोजन की मांग कर रहे हैं. मंत्री के बंगले का घेराव करने पहुंचे सहायक शिक्षकों का कहना है कि उनकी मांग सुनने के लिए कोई भी तैयार नहीं है. शिक्षकों का कहना है वो लंबे वक्त से परिवार के साथ सर्दी के मौसम में बच्चों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर डटे शिक्षकों की मांग है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए.
यह भी देखिए ।
Teacher Protest: बीएड डिग्री धारी सहायक शिक्षकों समर्थन करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज