छत्तीसगढ़रायपुर

नेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने हासिल किया दूसरा स्थान महापौर मीनल ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की

रायपुर- “थाई बॉक्सिंग इंडिया” 6वीं नेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तरप्रदेश द्वारा दिनांक 29 अगस्त से 31अगस्त 2025 तक बनारस में किया गया।इसमें पूरे देश भर से 22 राज्यों ने प्रतिनिधित्व कर बनारस में अपना तीनों कैटेगरी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी खेल में अपना जौहर सभी राज्यों द्वारा प्रदर्शित किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य से भी सभी जिलों से अपने स्कूलों से बच्चों को प्रतिनिधित्व के लिए उत्तर प्रदेश भेजा गया था।जिसमें मुख्य रूप से दंतेवाड़ा जिला, रायपुर जिला, कोरबा जिला एवं बिलासपुर जिले से लगभग 91 बच्चे खेल में भाग लिए।थाई बॉक्सिंग में बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाते हुए छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान दिलाकर राज्य का गौरव बढ़ाया।जीत से लबरेज बच्चों का रायपुर आगमन पर रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे ने बच्चों से मिलकर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की एवं साथ में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं बच्चों को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button