
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर आस्था और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। गुढियारी इलाके में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार लगाएंगे। वो हनुमंत कथा भी सुनाएंगे।

इसमें लाखों भक्त शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अधिक संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। इस कार्यक्रम में किसी भी तरह का विवाद ना हो, इसलिए पुलिस के अलावा 5 हजार बाउंसर्स भी तैनात रहेंगे।
