
रायपुर। राजधानी के थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत देवपुरी स्थित कर्मा काम्पलेक्स में आरोपियों को हेरोईन (चिट्टा) के साथ रंगे हाथ। पकड़ा गया । आरोपियों के कब्जे से 9.22 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) जप्त किया गया है।साथ ही एक इलेक्ट्रानिक डिजीटल तराजू तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन भी जप्त किया गया है। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 2,40,222/-रूपये बताई जा रही हैवहीं आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 755/25 धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।बीते दिनों में हीरोइन चिट्ठा के मामले में 50 के लगभग आरोपी गिरफ्तार किए गए है
इसी तारतम्य में 25.09.25 को थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत देवपुरी स्थित कर्मा काम्पलेक्स के बाजू गली में 02 व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुये चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम जागृत साहू एवं सत्यम सिंग निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास हेरोईन (चिट्टा) रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9.22 ग्राम हेरोईन (चिट्टा), एक इलेक्ट्रानिक डिजीटल तराजू तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन जुमला कीमती लगभग 2,40,222/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 755/25 धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी –**01. जागृत साहू पिता खिनेश साहू उम्र 23 साल निवासी श्रीनगर कालोनी रूद्री थाना रूद्री जिला धमतरी। हाल पता – कमल विहार सेक्टर 04 ई.डब्ल्यू.एस. मकान थाना
टिकरापारा रायपुर।**02. सत्यम सिंग पिता अजीत कुमार सिंग उम्र 24 साल निवासी अमलीडीह श्री जी वैशाली कालोनी सेंट जोसफ स्कुल के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।*