धर्म परिवर्तन: बजरंगियों ने मिशनरियों को धर दबोचा, कई परिवार की कराई घर वापसी, पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी

बेमेतरा। जिले के खंगारपाट गांव में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया। कुछ मिशनरियों द्वारा चोरी छिपे धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के मदद से कुछ परिवारों की घर वापसी कराई गई साथ ही पुलिस की सहायता से मिशनरियों को कड़ी चेतावनी भी दी गई।

आपको बता दे कि 25 जनवरी को सूचना मिली कि ग्राम खंगारपाट में 26 जनवरी को धर्म परिवर्तित करने कुछ मिशनरी आयेंगे। जिसके बाद बजरंग दल बेमेतरा जिला संयोजक प्रवीण गोस्वामी के साथ बजरंग दल बंजारी प्रखण्ड मिलकर मिशनरियों के लिए टीम गठन कर मौके पर पहुंचे। बजरंग दल और ग्रामीणों के प्रयास से कुछ परिवार का घर वापसी कराया गया और पुलिस के सहायता से मिशनरियों को कड़ी चेतावनी भी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से जिला संयोजक प्रवीण गोस्वामी रायपुर विभाग सहमंत्री रमन नायडू, रायपुर महानगर जिला सहसंयोजक अभिषेक सिंह चौहान, बंजारी प्रखण्ड संयोजक अविनाश कुर्रे, सहसंयोजक मोनू साहू, सहमंत्री वीरेंद्र विश्वकर्मा और 400 से भी अधिक बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।