बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. जहां नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर दी है. घटना स्थल से पुलिस को एक पर्चा भी मिला है, जिसमें हत्या की वजहों का उल्लेख करते हुए नक्सलियों ने लिखा है कि “काफी दिनों से उसे टारगेट पर रखा गया था, कई बार समझाइश दी गई, लेकिन उसने बात नहीं मानी।

”पर्चे में मद्देड एरिया कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है और इसे “जन कार्रवाई” बताया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके की ओर रवाना हो गए हैं। इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक पूनम सत्यम भाजपा की मंडल इकाई में सक्रिय था और पिछले कुछ महीनों से पार्टी गतिविधियों में लगातार हिस्सा ले रहा था।





