
इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर जीत अपने नाम कर ली है। 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए।
भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अहम पारियों की मदद से 48.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाते हुए दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली।बता दें कि पिछले 9 महीने के भीतर बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था। आज के मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए। रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) ने अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिशन और रचींन रविंद्र ने 1-1 विकेट, जबकि माइकल ब्रेसवेल और कप्तान मिशेल सेंटनर ने 2-2 विकेट झटके।