
राजधानी रायपुर फिर बागेश्वर धाम की भक्ति में डूबने वाली है जहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 4 से 8 अक्टूबर तक गुढ़ियारी में श्री हनुमान जी की कथा सुनाएंगे। इस दौरान दिव्य दरबार का भी आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालू शामिल होंगे।
मुख्य आयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि कार्यालय व्यवस्थाओं का केंद्र होगा, जहां से पंडाल, भोजन, सुरक्षा, यातायात और भक्तों के लिए बैठने की व्यवस्था का समन्वय किया जाएगा। सभी सेवादारों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो।
बसंत अग्रवाल ने कहा कि पं. धीरेंद्र शास्त्री का रायपुर आगमन छत्तीसगढ़ के लिए आध्यात्मिक महोत्सव के समान है। उनकी अमृतमयी वाणी से शहर की धरा पवित्र होगी। आयोजकों का लक्ष्य प्रत्येक भक्त को सहज, सुरक्षित और दिव्य अनुभव प्रदान करना है। तैयारियां तेजी से चल रही हैं और शहर में कथा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है।