Holi2025: तूता में किया जाएगा होलिका दहन शासन के हृदय में करुणा उपजाने का एक और प्रयास

रायपुर : बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षक लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। 1 जनवरी 2025 को सरकार ने लगभग 2900 शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया, अब सहायक शिक्षक तूता धरना स्थल में अपनी नौकरी के समायोजन की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कल होली का पर्व है जिसे मनाने के लिए लोग दूर दूर से अपने घर की ओर प्रस्थान करते है और अपने परिवार के साथ होली के पर्व को मानते हैं लेकिन बर्खास्त शिक्षक कहते हैं कि हम अपने घर कैसे अपने घर जाये सरकारी नौकरी बिना किसी गलती के हाथ से चली गयी, ऐसे में हम घर में क्या मुँह दिखाएंगे, धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि तूता धरना स्थल में ही वह रहेंगे और सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए अपने नौकरी के समायोजन की मांग करेंगे।
भारत वर्ष में हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाता है। 13 मार्च को प्रदेश में पूरे उत्साह के साथ इस त्योहार का स्वागत किया जाएगा वहीं 2900 बर्ख़ास्त बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक होली के रंगों से अछूते रह जाएंगे। निर्दोष होते हुए भी नौकरी छीन लिए जाने से हम शिक्षकों के जीवन में अब कोई रंग शेष नहीं है। इसलिए सारे बर्खास्त शिक्षक ग्राम तूता में होलिका दहन कर शासन के हृदय में करुणा उपजाने तथा समायोजन हेतु ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। इसके साथ ही माँग पूरी न हो जाने तक इस वर्ष होली नहीं मनाने का संकल्प लेंगे।