BlogBreaking Newsछत्तीसगढ़

गुड़ियारी में लूटपाट, हजार CCTV खंगाले फिर 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 महीने पहले से कर रहे थे रेकी, लाखों के सोने चांदी जप्त

रायपुर। राजधानी के थाना गुढ़ियारी के अंतर्गत 22 फरवरी की दोपहर लगभग 2 बजे ईश्वरीय रजक के घर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। पहले 2 लोग घर में घुसे और मुंह हाथ को बांध कर लूटपाट की गई। जिस मामले में कार्रवाई करते हुए सुशील, सुनील और तिरेंद्र चौहान नामक 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें सुनील उर्फ अप्पू चौहान महिला का परिचित था। आपको बता दे कि अलमारी में रखे सारे सामान पर आरोपियों ने हाथ साफ किया। वहीं आरोपी दुर्ग जिले के निवासी है हजारों सीसीटीवी खंगाले गए उसके बाद पुलिस ने कड़ी मास्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

टिकेश्वरी रजक ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत सुखराम नगर गोगांव में अपने बेटे के साथ भाड़े के मकान में रहता है और आमापारा चौक रायपुर में स्नो की दुकान है। प्रार्थिया 24 फरवरी को अपने मकान के कमरे में सोई हुई थी, दोपहर 02.30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया के घर के अंदर का दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश कर गए, प्रार्थिया के दो अज्ञात लोगों ने अपने मुंह को गमछे से बांधा था और एक व्यक्ति ने अपने हाथ से प्रार्थिया के मुंह को पहचाना और दूसरे व्यक्ति ने अपने हाथ से प्रार्थिया के दो पैर को पकड़ा और दो अज्ञात लोगों ने अपने मुंह को गमछे से बांधा था। अज्ञात लोगों के द्वारा अपने बैग में रखे गए लोहे के हथियार जान से टूटने की खतरनाक आपूर्ति वाले आलमारी की चाबी के बारे में पूछे गए प्रश्न अज्ञात लोगों के द्वारा अपने बैग में रखे गए लोहे के हथियार जान से ब्रेक की खतरनाक आपूर्ति वाले सोने के चांदी के हथियार, सिक्के और कीमती सामान को बेच कर नीचे दिए गए थे। जिस पर अज्ञात संपत्ति के प्लॉट गुढ़ियारी में गोदाम 83/2025 धारा 309(6), 331(3) बी.एन.एस.सी. का अपराध पंजी द्वारा प्रचारित किया गया है। लूट की घटना को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र, रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लामा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गुढ़ियारी को अज्ञात अरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थिया तथा आस-पास के लोगो से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात अरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

*पूछताछ में पाया गया कि आरोपी सुनील चौहान उर्फ अप्पू, पूर्व से ही प्रार्थिया का परिचित था जिसके कारण उसे प्रार्थिया के घर में लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम होने की जानकारी थी। जिस पर उसके द्वारा अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर प्रार्थिया के घर में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना 02 माह पूर्व से बनाई गई थी। घटना को अंजाम देने के लिये आरोपियों द्वारा घटना कारित करने के 08 दिवस पूर्व प्रार्थिया के घर की रेकी भी की गई थी तथा दिनांक घटना को योजना अनुसार 02 आरोपी विक्रम चौहान एवं तीरेन्द्र चौहान द्वारा स्पलेण्डर बाईक में गाड़ी का नम्बर निकालकर पिड़िता के घर गये तथा मुख्य आरोपी सुनील चौहान उर्फ अप्पू पीड़िता के आमापारा स्थित दुकान के पास चौक में रेकी करने लगा। आरोपी विक्रम चौहान एवं तीरेन्द्र चौहान द्वारा पीड़िता के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दी गई तथा सुनील चौहान द्वारा घटना की योजना बनाकर रेकी की गई कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।*

जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से लूट के 21 तोला सोना एवं 01 किलोग्राम चांदी वजनी के जेवरात, हीरे की अंगूठी, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिया वाहन, 03 नग मोबाईल फोन एवं अन्य आलाजरब जुमला कीमती लगभग 21,00,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

*प्रकरण में संलिप्त आरोपी विक्रम सिंह चौहान पूर्व में थाना सुपेला से हत्या के नियत से अपहरण के प्रकरण में एवं आरोपी तिरेन्द्र चौहान पूर्व में थाना जामूल से मारपीट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुके है।*

गिरफ्तार आरोपी –

01. सुनील चौहान उर्फ अप्पू पिता स्व. सालिक राम चौहान उम्र 42 साल निवासी सब्जी मण्डी के सामने शांती नगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग।

02. विक्रम सिंह चौहान उर्फ दिवस पिता देवी सिंह चौहान उम्र 29 साल निवासी गली नं. 03 साई नगर बघेरा थाना सिटी कोतवाली जिला दुर्ग।

03. तीरेन्द्र चौहान उर्फ बंटी पिता स्व. दिलीप चौहान उम्र 28 साल निवासी वर्मा आटा चक्की के पास शंकर नगर वार्ड नं. 17 छावनी चौक थाना जामुल जिला दुर्ग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button