Raipur Crime: कमल विहार हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, स्विफ्ट कार में घटना को दिया अंजाम, फिर सुने जगह में फेंका

रायपुर। राजधानी के कमलविहार–टिकरापारा क्षेत्र अंतर्गत कमल विहार में युवती की हत्या के मामले में पुलिस खुलासा किया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी बृजेश ओझा के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद विवाद के चलते मामला बाहर आने के डर से उसकी हत्या की थी। पूरा मामला 14 जनवरी का है, जब टिकरापारा क्षेत्र अंतर्गत कमल विहार में एक युवती की लाश मिली थी, जो कोटा की निवासी थी। पुलिस को शुरुआती जांच में युवती के शरीर में चोटों के निशान मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने तहकीकात करनी चालू की और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की गई। पुलिस को रेलवे स्टेशन के आसपास सीसीटीवी फुटेज में महिला एक स्विफ्ट डिजायर कार में जाती हुई दिखाई थी, जिसके बाद स्विफ्ट डिजायर कार के मालिक बृजेश ओझा से पूछताछ करने पर मामले की हकीकत सामने आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की धारा के तहत कार्रवाई कर रही है।