छत्तीसगढ़
महाशिवरात्रि 2025: डीजे–धमाल के साथ निकलेगी महादेव की बारात, भव्य झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र

राजधानी रायपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री नीलकंठ धाम परिवार के द्वारा शिवजी की बारात और भव्य झांकी 26 फरवरी बुधवार को श्री हर नीलकंठ धाम मंदिर टिकरापारा से निकली जाएगी। जिसमें डीजे धुमाल और लेजर शो का आयोजन किया गया है भव्य झांकी महादेव के बारात के आकर्षण का केंद्र रहेगी। आपको बता दे कि बीते 10 साल से यह कार्यक्रम श्री नीलकंठ धाम परिवार के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जहां सैकड़ो की संख्या में भक्तों के जुटने की संभावनाएं बताई जा रही है।
