अमलेश्वर धर्मांतरण: घर में चल रहा था धर्मांतरण बजरंगी पहुंचे फिर हुआ बवाल, हनुमान चालीसा के साथ हिन्दू जागो के लगाए नारे

दुर्ग जिले के अमलेश्वर गांव के अयोध्या नगर काली मंदिर के पास धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जिसके बाद बजरंग दल के लोग काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं उनका कहना है कि पिछले 5 सालों से यहां पर धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है स्थानीय लोगों के सूचना पर बजरंग दल यहां पहुंची। पूर्व में बजरंग दल द्वारा लगातार यह सूचना देने के बावजूद नजदीकी थाने की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी।

स्थानीय निवासियों का कहना है
लगातार प्रार्थना सभा यहां चलाई जाती है स्थानीय लोगों के विरोध करने के बाव वे लड़ने को आतुर हो जाते हैं पर आज इसकी सूचना बजरंग दल को मिली और सैकड़ो की संख्या में बजरंग दल के लोग यहां पहुंचे हैं आपको बता दें कि बिल्डिंग के अंदर 50 से 100 लोगों की सूचना थी।

बजरंगियों और सर्वहिन्दू समाज की मांग
सर्व हिंदुसमाज के लोगों के आने के बाद आधे लोग उस बिल्डिंग से भाग गए। हिंदू समाज के लोगों का कहना है कि पहले वह एक विनय साहू नाम के व्यक्ति का घर है जो पेशे से डॉक्टर है और उसके द्वारा ये घर ईसाइयों को किराए में देने की बात कही जाती है लेकिन यह झूठ है वह खुद इस धर्मांतरण के काम में शामिल है। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए 5 लोगों पर fir दर्ज की है और लगभग 100 लोगों को उस घर से थाने ले गई। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
