
रायपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे नितिन अग्रवाल से 58 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। आरोप है कि फेडरल बैंक, जीई रोड शाखा के अधिकारियों ने बिना उनकी अनुमति के उनके बैंक खाते से लाखों रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए। घटना की शिकायत आजाद चौक थाने में दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में नितिन अग्रवाल पिता गौरीशंकर अग्रवाल निवासी स्वर्ण भूमि मोवा रायपुर में रहता है उनका रियल स्टेट का कारोबार है।

उन्होंने शिकायत में बताया कि 8 सितंबर को उनके खाते से तीन अलग-अलग लेन-देन के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए गए। पहले ट्रांजैक्शन में 29 लाख रुपये, दूसरे में 18 लाख 5 हजार रुपये और तीसरे में 11 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। कुल मिलाकर यह राशि लगभग 58 लाख 5 हजार रुपये बनती है। शिकायत मिलने के बाद आजाद चौक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। डिजिटल फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन खातों में राशि ट्रांसफर हुई।