
रायपुर।राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में नकली सोने का ब्रेसलेट देकर लाखों रुपये कीमत का असली सोना ठगने वाले माँ और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह अंतर्राज्यीय ठगी का मामला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से जुड़ा हुआ है।

दरअसल इन लोगों ने सोने का नकली ब्रेसलेट देकर लाखों रुपए कीमत का सोने का असली चैन लेकर फरार हो गए थे। पुलिस की एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना कोतवाली की संयुक्त कार्रवाई में दोनों आरोपियों को पकड़ा गया इन लोगों ने बिलासपुर के सदर बाजार स्थित अजय ज्वेलर्स दुकान में भी ठगी की थी। उनके कब्जे से सोने का ब्रेसलेट, चैन, नगदी तथा घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया। पुलिस ने इनकी कुल कीमत लगभग 8,50,000 रूपये बताया है ।
