
बीजापुर: उसूर ब्लॉक के कांकेर और मारुड़बाका के जंगल में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों ने 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया. जानकारी के मुताबुक बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ पुलिस जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं। और गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।वही दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई। साथ ही अधिकारियों ने कहा है कि रुक-रुककर गोलीबारी अब भी जारी है।

बताया जा रहा है कि नक्सली बड़ी बैठक ले रहे थे। इसमें छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना कैडर के हार्ड कोर नक्सली बैठक में शामिल थे। औऱ इस दौरान इनामी नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है। पुलिस ने सूचना के आधार पर ये एनकाउंटर किया है। घना जंगल होने की वजह से नक्सली भाग नहीं पाए। और सभी जवान सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
