Breaking Newsछत्तीसगढ़

Raipur crime: राजधानी में नशे का कारोबार, लाखों की नशीली सिरप जप्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा नशीली सिरप के साथ सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, एक्सप्रेस-वे रोड से पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा , कीमत लाखों में बताई जा रही 12 जनवरी को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के बाजू स्थित एक्सप्रेस-वे रोड़ के पास 2 व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें है तथा बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में नजर आई और आरोपियों को सिरप के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

आरोपियों को पकड़ा पूछताछ

पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शहनवाज खान निवासी जिला मौदहा (उ.प्र.) एवं स्वलिन वैष्णव निवासी मुजगहन रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में CC-Coff प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा होना पाया गया, जिस पर दोनों व्यक्तियों से उक्त प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि पंडरी रायपुर निवासी सलाउद्दीन द्वारा मंगाये जाने पर उनके द्वारा प्रतिबंधित नशीली सिरप को मौदहा (उ.प्र.) से लाया गया था।

आरोपियों से जप्त समान

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 240 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप खुदरा मूल्य लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 32/25 धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

01. शहनवाज खान पिता भूरा खान उम्र 19 साल निवासी मौदहा बडा चौराहा सिवीलीपुरस्था थाना मौदहा जिला मौदहा (उ.प्र.)

02. स्वलिन वैष्णव पिता ओमप्रकाश वैष्णव उम्र 24 साल निवासी सेजबहार एल.आई.जी. 136 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी थाना मुजगहन जिला रायपुर।

03. सलाउद्दीन पिता कमरुद्दीन उम्र 22 साल निवासी अमन नगर मोवा थाना पंडरी रायपुर जिला

https://www.instagram.com/reel/DF-sbA3T6Cf/?igsh=bW5waXhuczcwcTl6

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button