छत्तीसगढ़
Raipur Crime: दोस्त जेल में मिलने नहीं गया तो हुआ विवाद, किया कैंची से हमला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। मामूली बात को लेकर एक युवक पर धार दार हथियार से हमला कर दिया गया। जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को जेल में मिलने नहीं आने की वजह से कैची से हमला कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घायल का इलाज जारी है।

पूरा मामला
दरअसल आरोपी शेख जफर नामक युवक ने अक्टूबर 2024 में हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति को तोडा था जिसके बाद इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन जब वह जेल से बाहर निकला तो महज 36 घंटे के भीतर अपने दोस्त को जेल में मिलने नहीं आने की बात कह कर कैची से हमला कर दिया। और मामले में घायल व्यक्ति प्रेम यादव का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।