
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 नगरनिगमों में चुनाव हुए जिसके बाद सभी महापौर और पार्षदों ने अपने कार्य को निष्ठा पूर्ण करने की शपथ ली। और गुरुवार को रायपुर के महापौर और 69 वार्डों के पार्षद ने भी शपथ लिया लेकिन मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 45 की नवनिर्वाचित पार्षद अर्जुमन एजाज ढेबर किन्हीं कारणों से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाई जिन्होंने शुक्रवार को जिला कलेक्टोरेट में पार्षद पद की शपथ ली । जिन्हें कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने पार्षद पद की शपथ दिलवायी। कलेक्टोरेट में संक्षिप्त शपथ कार्यक्रम के दौरान नगर निगम रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर एवं नगर निगम सचिव सूर्यकांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।