
रायपुर – आज राजधानी शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अपने निवास स्थान पर श्रीगणेश उत्सव में परम्परागत तौर पर विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की मूर्ति की पूजा – अर्चना करने के पश्चात आज अनंत चतुर्दशी पर्व के पावन अवसर पर अपने परिजनों के साथ महादेवघाट खारून नदी के समीप नगर निगम रायपुर के विसर्जन कुण्ड में पहुंचकर पति छगन चौबे ( पूर्व पार्षद रायपुर नगर पालिक निगम ) सहित परिजनों के साथ प्रथम पूज्य देव श्री गणपति की पूजा – अर्चना, आरती कर अगले वर्ष जल्दी आने की प्रार्थना सहित सभी नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति और शुभत्व प्रदान करने और रायपुर शहर को सुन्दर विकसित स्मार्ट राजधानी बनाने सकारात्मक शक्ति प्रदान करने हेतु विनम्र प्रार्थना श्रीगणेश के दिव्य श्रीचरणों में की.

महापौर चौबे ने विसर्जन कुण्ड में ड्यूटी दे रहे जोन 1 जोन कमिश्नर डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता श्री डी. के. पैकरा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमराज देवांगन और अन्य जोन अधिकारियों और कर्मचारियों से अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन कुण्ड में श्रीगणेश की मूर्तियों के विसर्जन और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.
