
अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर सुबह सुबह 5 बजे थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत दलदल सिवनी के ईरानी डेरा कालोनी में गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों, पुराने अपराधियों सहित बाहरी व्यक्तियों के विरूद्ध छापेमारी कार्यवाही किया गया।
छापेमार कार्यवाही
इस दौरान कई मकानों को चेक किया। इसके साथ ही ईरानी डेरा कालोनी में निवासरत गुण्डा बदमाश यासिन अली और जमन अली को पकड़ा गया। यासिन अली के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट, मारपीट एवं अपराधिक धमकी के प्रकरणों के गिरफ्तारी/स्थायी वारंट तथा आरोपी जमन अली के विरूद्ध भी मारपीट के प्रकरण के स्थायी वारंट जारी किये गये है, जिनमें दोनों आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।