शिक्षक भर्ती: D.ed अभ्यर्थियों की भर्ती 5 फरवरी से शुरू, लेकिन B.ed डिग्रीधारियों को राहत नहीं, डेढ़ साल दी थी शिक्षा

रायपुर। प्राइमरी स्कूलों में पदस्थ b.Ed डिग्री धारी सहायक शिक्षकों की सेवाएं हाई कोर्ट के आदेश पर समाप्त कर दी गई। उसके बाद अब उनके स्थान पर D.ed डिग्री धारी अभ्यर्थी की भर्ती की जाएगी भर्ती के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 5 फरवरी से चालू हो जाएगी और 15 मार्च तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

डेढ़ साल पहले बस्तर और सरगुजा संभाग के प्राइमरी स्कूलों में b.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की भर्ती की गई थी इस भर्ती को डीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों ने कोर्ट में चुनौती दी थी हाईकोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में बीएड धारी अभ्यर्थियों की नियुक्ति को गलत बताते हुए सेवाएं समाप्त कर उनके स्थान पर d.Ed डिग्री धारी अभ्यर्थियों को नियुक्त करने का आदेश दिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा लेकिन बीएड धारी सहायक शिक्षकों को राहत नहीं मिली।

आखिरकार हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य शासन ने लगभग 2800 बीएड धारी सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी कोर्ट के आदेश के परिपालन में अब बीएड धारी शिक्षकों के स्थान पर भारतीय परीक्षा में शामिल हुए बेड अहर्ता धारी अभ्यर्थी की सहायक शिक्षा के पद पर नियुक्ति की जाएगी भर्ती प्रक्रिया 5 फरवरी से चालू हो जाएगी लोक शिक्षण संचनालय ने काउंसलिंग की समय सारणी जारी कर दी है।