
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग के आयुक्त श्री राकेश शर्मा के निर्देश एवं कार्यपालन पत्र श्री ईश्वर लाल टॉवरे, उपअभियंता सलाहकार डॉयका मिश्रा की उपस्थिति में जोन स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 38 के क्षेत्र में निरंतर काली शाला मार्ग में निर्माण को हटाना शुरू कर दिया गया।

इसी प्रकार नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव, सहायक अभियंता श्री सैय्यद जोहेब, उपअभियंता श्री अतुल बंसल की उपस्थिति में जोन 9 के महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 के अत्तर्गत विजय नगर क्षेत्र में शासकीय भूमि पर राजू कबाडी द्वारा अतिक्रमण कर बनायी गयी कबाडी दुकान को बंद कराकर और हटाकर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करवाने की कार्यवाही जोन 9 नगर निवेश विभाग द्वारा की गई। वहीं जोन अंतर्गत राजीव गाधी नगर मे ग्रेसी बादलकर द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को तोडकर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही की गई।
