Blog
भगवान बांके बिहारी के परिधान मुस्लिम कारीगर ही बनाएंगे, जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष ने हिंदू कारीगर से बनवाने की मांग की थी

श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने मांग उठाई थी कि बांके बिहारी का पोशाक हिंदू कारीगरों से तैयार करवाया जाए। आपको बता दें कि मुस्लिम बुनकर करीब 40 सालों से बांके बिहारी के लिए पोशाक तैयार करते आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भगवान बांके बिहारी के परिधान व्यवस्था में बदलाव से मंदिर प्रशासन में इंकार कर दिया है श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलहारी ने मंदिर प्रशासन को ज्ञापन सोपा था इसमें कहा गया था कि भगवान बांके बिहारी के परिधान मुस्लिम कारीगरों से ना बनवाया जाए बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने इस मांग को खारिज कर दिया है मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भगवान श्री कृष्ण के कपड़े के चयन की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।