
रायपुर, 10 सितम्बर 2025/ सक्ती जिले में खाद की कालाबाजारी, नकली खाद निर्माण एवं अधिक कीमत पर विक्रय पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग द्वारा निजी विक्रेताओं के यहां निरीक्षकों की टीम लगातार औचक निरीक्षण कर रही है। आज निरीक्षण के दौरान मेसर्स जिंदल सेल्स एवं मेसर्स विकास कुमार अग्रवाल, बाराद्वार के विक्रय स्थल एवं गोदाम में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं, जिसके चलते दोनों फर्म संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्रवाई अनुविभागीय कृषि अधिकारी, सक्ती एवं उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखण्ड सक्ती द्वारा की गई। निरीक्षण में पीओएस स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक में भिन्नता, स्कंध पंजी का संधारण नहीं होना तथा प्रदर्शन बोर्ड का चस्पा नहीं किया जाना जैसी गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं।
इस पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत संबंधित फर्म संचालकों को 7 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया है। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में प्राधिकार पत्र निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। कृषि विभाग के उप संचालक ने स्पष्ट किया है कि खरीफ सीजन में किसानों को उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्तायुक्त खाद एवं कीटनाशक उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इसके लिए जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यरत उर्वरक निरीक्षकों एवं कीटनाशी निरीक्षकों को निजी विक्रेताओं की सतत निगरानी एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।