
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी 16 वर्षीय सुमित बांधे की चाचा-भतीजों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। बताया गया कि सुलभ शौचालय में मामूली धक्कामुक्की को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एक ही परिवार के चार लोगों ने सुमित को पकड़कर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुमित को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां फर्श पर तड़पते हुए उसकी मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के घर में आग लगा दी। सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सिविल लाइन पुलिस ने सूरज भास्कर और उसके दो नाबालिग भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चाचा छोटू भास्कर फरार है।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुमित का किसी से झगड़ा नहीं था, वह बीच-बचाव में गया था। पुलिस ने मामले में हत्या और आगजनी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालात को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।