छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा करेंगे व्यंग्यात्मक प्रदर्शन निकालेंगे शिक्षक भर्ती की बारात कहा सरकार ने शिक्षक भर्ती का किया था वादा पर पूरा नहीं कर रही

छत्तीसगढ़ में 57000 शिक्षक भर्ती को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगार युवा नए और व्यंग्यात्मक तरीके से आंदोलन करने जा रहे है। इस बार उनके प्रदर्शन करने का तरीका एकदम अलग होगा जिसमें यह व्यंग्यात्मक तौर पर विवाह का आयोजन करेंगे यह विवाह एक प्रतीकात्मक विवाह होगा जिसमें D.Ed b.ed डिग्री धारी युवा शिक्षक भर्ती की बारात निकालेंगे।

इस बारात के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार के अधूरे बातों और बेरोजगारी के दर्द को बयां करेंगे बेरोजगारों के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन अगस्त महीने के आखिर में किया जाना है रायपुर के विभिन्न इलाकों से होकर प्रदेश भाजपा कार्यालय तक यह बारात निकाली जाएगी साथ ही युवाओं का कहना है कि यह कोई मजाक नहीं बल्कि सरकार की गारंटी का करारा व्यंग्य है उनके अनुसार सरकार ने चुनाव के पहले 57000 शिक्षक भर्ती का वादा किया था जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है जो केवल भाषणों तक ही सीमित रह गया। साथी युवाओं का कहना है कि इस आयोजन के पहले वह कावड़ यात्रा भी निकालेंगे।
शुभ विवाह
सुपुत्र–श्री गरीब मध्यम परिवार
सुपुत्री–श्रीमति डीएड व बीएड कॉलेज
सुपौत्र– घर,परिवार,समाज और राज्य का भविष्य