Breaking Newsछत्तीसगढ़
Raipur News: जोन 5 में निगम की कार्रवाई आमापारा से अनुपम गार्डन मार्ग में हटाया गया अतिक्रमण, 2 ठेले जप्त और जुर्माना भी लगाया

रायपुर। नगर पालिक निगम के जोन 5 में आमापारा चौक से अनुपम गार्डन तक अतिक्रमण हटाया गया। आपको बता दे कि कमिश्नर राजेश्वरी पटेल के निर्देष पर उपअभियंता नगर निवेष विभाग टिकेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में पुलिस थाना बल यातायात विभाग के सहयोग से श्रमिको की टीम सहित राजधानी शहर रायपुर के जीई मार्ग में जनहित में जनसुविधा हेतु यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाकर मार्ग को कब्जा मुक्त करने आमापारा चौक से अनुपम गार्डन तक अभियान चलाया गया एवं जीई मार्ग के उक्त क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

इस दौरान जोन 5 नगर निवेश विभाग ने 7 ठेले हटाये, 2 ठेलो को जप्त कर लिया एवं संबंधित अतिक्रमको पर कुल 3000 रू. जुर्माना किया। जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्ग में सुगम यातायात कायम करने अभियान आगे भी जारी रहेगा।
