
रायपुर/12 सितंबर 2025। बस्तर संभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिला एवं शिशुओं को कुपोषण मुक्त करने दिये जा रहे सरकारी मदद पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बस्तर संभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं को कुपोषण मुक्त करने के लिए प्रतिदिन 5रु 60 पैसा की 80 ग्राम हरी सब्जी और शिशुओं को प्रतिदिन 3 रु 50 पैसा की 50 ग्राम हरी सब्जी देने की व्यवस्था से कुपोषण दूर कैसे होगा? जबकि बाजार में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है, आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को एक सप्ताह में 11 हरीमिर्च, कद्दू का टुकड़ा, 4 आलू , 5 बैगन, आधी लौकी, 1 पाव सोयाबीन की बड़ी 5 टमाटर 11 नग प्याज 1 लहसुन दिया जा रहा है। इससे कुपोषण कैसे खत्म होगा? ये तो सुपोषण अभियान के नाम से मजाक चल रहा है।सरकार के मंत्री और अधिकारी काजू किशमिश बादाम छुआरा पिस्ता खा रहे है और आंगनबाड़ी केंद्रों में ठीक से हरी सब्जी नही मिल रही है?
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश में सुपोषण अभियान के नाम से भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है गर्भवती महिला एवं शिशुओं के सुपोषण में खर्च किए जाने वाले राशि पर अधिकारी और ठेकेदार सुपोषित हो रहे हैं और हितग्राही आज भी कुपोषित है।
पहले गर्म खाना आंगनबाड़ी केन्द्रों से गर्भवती महिला एवं शिशुओं के लिए दिया जाता था दूध सोयाबीन की बड़ी, प्रोटीन युक्त आहार, विटामिन की दवाइयां, फल फ्रूट का वितरण किया जाता था आज कद्दू और लौकी दिया जा रहा है। सरकार सुपोषण अभियान के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का ठीक से निर्वहन नहीं कर पा रही है भाजपा से संबंधित लोगों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में खाद्य सप्लाई का काम दिया गया है वह सुपोषण अभियान में सप्लाई की जाने वाले सामानों में दंडी मार रहे हैं सरकार सुपोषण अभियान को गंभीरता से ले और गर्भवती महिला एवं शिशुओं को स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध काराये जिससे कुपोषण दूर हो।